Rajasthan Patwari Admit card 2023 – RSMSSB Patwari Exam Date, Download Now

By | April 10, 2022

Rajasthan Patwari Admit Card 2023Patwari Exam Date 2023 here.  Rajasthan Patwari Admit card 2023, RSMSSB Patwar Exam Call Letter: At the rsmssb.rajasthan.gov.in website Rajasthan Patwari Admit Card 2023 is available for the patwari Exam examination going to be held (Exam date October. candidates who appear in the Raj Patwari exam can Download their call letter. So if you clear the exam and seek for admission letter then you can get your patwari exam call letter now. After releasing the admit card you can Download RSMSSB Patwari Exam Admit card 2023 by using your registration number and dob mentioned in your Rajasthan patwari pre exam admit card.

Download Rajasthan Patwari Admit Card 2023, RSMSSB Patwari Exam Call letter: Available Now

Click on the below link to download your admit card Now

After clicking on the button, you will see this screen where you have to fill in details and then click on Get Rajasthan Patwari Main Admit Card 2023 button.

Get More Rajasthan Jobs 2023 Latest Updates

Latest Government Jobs 2023

Download Patwari Admit Card

Rajasthan Exam Pattern 2023:

Exam Pattern for the Patwar Recruitment 2023

The Rajasthan Patwari Paper will include

Subject  Approx Weightage Number of Questions Total Marks
·         General Science

·         History

·         Polity and Geography of India

·         General Knowledge

·         Current affairs

25 38 76
·         Geography

·         History

·         Culture, and Polity of Rajasthan

20 30 60
·         General English & Hindi 15 22 44
·         Mental ability and Reasoning,

·         Basic Numerical efficiency

30 45 90
·         Basic Computer 10 15 30
Total 100 150 300

The students should first study the exam pattern carefully whenever preparing for any exam. As the exam pattern will help you to manage your studies. The Rajasthan Patwar Examination will be conducted differently from history. The Patwar exam will be conducted in one paper

  • One paper – 3 Hours

The examinations will be Multiple Choice. The Pattern and overview of the Rajasthan Patwari Syllabus is as follows

There will be about 150 questions in the question paper and the questions paper will comprise 300 marks. The paper will also include negative marking for every wrong answer you opt. Each wrong answer will get 1/3rd marks of the total marks that the question carries will be deducted from your total marks.

Rajasthan Patwari Recruitment 2023

Rajasthan Patwari Syllabus 2023

Rajasthan Patwari Result & Cutoff 2023

Rajasthan Patwari Admit card 2023 – Important Instructions

  • फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने एवं तलाशी के उपरान्त ही परीक्षार्थी को केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा।
  • ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक की निर्धारित प्रविष्टियों को भरने और उत्तर को गोला करने के लिए परीक्षार्थी को नीली स्याही का पारदर्शी बॉल पेन स्वयं को लाना होगा। अन्य किसी प्रकार का पैन लाने की अनुमति नहीं है।
  • असुविधा से बचने के लिए परीक्षार्थी परीक्षा प्रारम्भ होने से01 घण्टे 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र पर अवश्य उपस्थित हों जावें, ताकि सतर्कता दल द्वारा प्रतिबंधित सामग्री बाबत उनकी तलाशी समय पर पूरी हो जाए। तलाशी के लिए पंक्तिवद्ध शांतिपूर्वक खडे रहेंगे एवं केन्द्र परिसर में भी पूर्ण शान्ति बनाये रखेंगे। परीक्षा कक्ष में आपको परीक्षा के लिए निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व ही प्रवेश दिया जायेगा। इस दौरान आपका किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार दुराचरण की श्रेणी में माना जाकर आपके विरूद्ध कार्यवाही की जा सकेगी।
  • परीक्षा केन्द्र में किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय के पश्चात् प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा प्रारम्भ करने के लिए नियत समय मध्यान्ह 12:00 बजे परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार बन्द कर दिया जायेगा। इसके पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
  • परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष मे अपने लिए निर्धारित सीट पर ही बैठे, अन्य सीट पर बैठने पर उनकी अनुपस्थिति दर्ज की जा सकती है।
  • परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घंटे पश्चात् तक एवं समाप्त होने से आधा घंटा पूर्व तक की अवधि में शौचालय व पेशाब आदि कार्य से कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • किसी परीक्षार्थी को ई-एडमिट कार्ड साथ लाए बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं है।
  • परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व और परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी की तलाशी ली जा सकेगी।
  • परीक्षा समाप्त होने पर अभिजागर को ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक सौपनें के बाद ही परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष छोडने की अनुमति होगी।
  • उत्तर लिखने से पूर्व परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र बुकलेट और ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक की भली-भांति जांच कर लेनी चाहिए कि दोनों का क्रमांक समान है, यदि इनके क्रमांक कोई भिन्नता है तो वीक्षक से दूसरा प्रश्न पत्र/उत्तर पत्रक प्राप्त कर लें। ऐसा न करने पर अभ्यर्थी स्वयं की जिम्मेदारी होगी।परीक्षार्थी प्रश्न पत्र के प्रथम पृष्ठ एवं ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक की मूल प्रति के प्रथम पृष्ठ और दूसरी प्रति (कार्बन प्रति) के पीछे के पृष्ठ पर उल्लेखित निर्देशो का भली-भांति अध्ययन कर लें। किसी प्रश्न के अंग्रेजी और हिन्दी अनुवाद में अन्तर होने की स्थिति में अंग्रेजी भाषा के प्रश्न को सही माना जायेगा ।
  • परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी प्रश्न-पत्र बुकलेट का कोई भी पृष्ठ या उसका हिस्सा अलग नहीं करेंगे। ऐसा करने पर बोर्ड द्वारा आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के अलावा दण्डात्मक कार्यवाही भी की जा सकेगी।
  • परीक्षार्थी को बोर्ड की वेबसाईटrsmssb.rajasthan.gov.in पर परीक्षा से संबंधित उपलब्ध प्रेस विज्ञप्तियों एवं निर्देशों का सावधानी से पालन करना होगा।
  • परीक्षार्थी को परीक्षा सम्पन्न होने के पश्चात् प्रश्न-पत्र बुकलेट और ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक की कार्बन प्रति साथ ले जाने की अनुमति है। मूल ओ.एम.आर. शीट को परीक्षार्थी द्वारा स्वयं फाड कर अलग नहीं करना चाहिए। अन्यथा ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक के क्षतिग्रस्त होने पर वह स्वयं उत्तरदायी होंगे। इन्हें अभिजागर स्वयं सावधानी से अलग कर एकत्रित करेंगे।
  • परीक्षा मे शामिल होने के लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड की पालना अनिवार्य है।
  • विशेष योग्यजन जिन्हें नियमों के अन्तर्गत श्रुतलेखक की सुविधा देय है, वे परीक्षा की नियत तिथि से तीन कार्य दिवस पूर्व केन्द्राधीक्षक को सक्षम चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किये गये प्रमाण-पत्र के साथ इस सुविधा के लिए आवश्यक रूप से आवेदन प्रस्तुत करें अन्यथा सुविधा उपलब्ध कराना सम्भव नहीं होगा।
  • ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक में निर्धारित प्रविष्टियों/उत्तर के गोले गहरे करने के अलावा कोई भी निशान या संकेत या लिखावट लिखना दण्डनीय है। कृपया उत्तर पत्रक ( ओ.एम.आर.) भरने से पूर्व उसके कार्बन प्रति पर दिए निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढने के बाद ही ओ.एम.आर. शीट में प्रविष्टियां करें। ओ.एम.आर. शीट पर उत्तर में सही का निशान लगाना, आंशिक गोला भरना या गोले के अतिरिक्त पेन का छोटा या हल्का पाइन्ट भी लगाया जायेगा तो उस स्थिति में भी जवाब गलत माना जायेगा।
  • अभ्यर्थी रेल/बस की छतों पर यात्रा नहीं करें तथा यात्रा के दौरान अनुशासन बनाये रखें।
  • परीक्षा आयोजन के बाद यथा समय बोर्ड द्वारा मास्टर प्रश्न पत्र एवं उसकी उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किये जायेंगे। उत्तर कुंजी अपलोड होने के पश्चात् 72 घण्टे की अवधि में प्रश्न पत्र/उत्तर कुंजी पर आपत्तियाँ आमंत्रित की जायेगी। प्रत्येक आपत्ति के लिए शुल्क राशि रू 100/- जमा करानी होगी।
  • परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित साधन का प्रयोग करने पर परीक्षार्थी के विरूद्ध The Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board Prevention of Unfair means in Board Examinations Regulations, 2016 के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। इन Regulations के प्रावधान बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

Characteristics of computer, MS office, computer i/o devices, computer organization, IT Acts, etc. The remaining subject syllabus remains the same as the pre-exam syllabus.

Rajasthan Patwari Admit Card 2023

Rajasthan Patwari Exam date released soon. So if you are preparing for Patwari Main exam then you should go for it and study well. Now you have enough time to crack your exam. your Rajasthan Patwari Admit card 2023 will be released before 20 days of the Patwari Main Exam dates.